पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल स्टेडियम में 11 से 13 जुलाई तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और तीरंदाजी के मुकाबले होंगे। करीब 2000 खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। खिलाड़ियों के लिए आवास, यातायात, सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। स्टेडियम में ये सभी होंगी व्यवस्थाएं स्टेडियम में बिजली आपूर्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साउंड सिस्टम, अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी। नगराधीश को खेलों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025-26 में कुल 26 खेल शामिल किए गए हैं। ये खेल पलवल के अलावा पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और हिसार में 11 से 13 जुलाई तक आयोजित होंगे। जींद, रोहतक, फरीदाबाद, अंबाला और गुरुग्राम में 15 से 17 जुलाई तक प्रतियोगिताएं होंगी।
पलवल में तीन दिन तक खेल महाकुंभ का आयोजन:2000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, डीसी ने अधिकारियों को तैयारियों के दिए निर्देश
4