पलवल में तीन बच्चियां की मौत मामले में FIR:मानवाधिकार आयोग के नोटिस के बाद कार्रवाई, गड्ढे में डूबी मिली

by Carbonmedia
()

पलवल में तीन बच्चियों की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग के संज्ञान के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना मुंडकटी थाना क्षेत्र के सराय गांव की है, जहां ईंट भट्टे के गड्ढे में डूबने से बच्चियों की मौत हुई थी। मुंडकटी थाना पुलिस ने 16 सितंबर को देर शाम भट्टा मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। यह घटना 6 अगस्त को हुई थी। सराय गांव की रहने वाली अलफिया, अनासिका और सोफिया नामक तीन बच्चियां जमशेद के साथ बकरियां चराने जंगल गई थीं। जंगल में ईंट भट्टे के पास एक गड्ढा खोदा हुआ था, जिसकी गहराई करीब 3 से 4 फुट थी और वह पानी से भरा था। बकरियां जब पानी पीने के लिए गड्ढे के पास गई, तो तीनों बच्चियां पैर फिसलने से उसमें गिर गईं। डीसी और एसपी को नोटिस भेजा
पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। शुरुआत में इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। बाद में, यह मामला मानवाधिकार आयोग के संज्ञान में आया। आयोग ने जिले के डीसी और एसपी को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के लिए समय दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद, मुंडकटी थाना के एसआई सुरेश की तहरीर पर ईंट भट्टा मालिक सुभाष और उसके साथियों लुकमान, साहिद व इरफान के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। क्या मिली थी लापरवाही
मामले में कहा गया कि जहां गड्ढा खोदा हुआ था उसके चारों तरफ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। गड्ढे में 3 से 4 फुट पानी भर कर आमजन के जीवन को खतरे में डाल कर लापरवाही की। इतना ही नहीं गड्ढे के चारों तरफ सुरक्षा के लिए तार फैंसी भी नहीं कराई हुई थी और ना ही कोई सूचना पट्ट लगाया हुआ था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment