पलवल जिला एसटीएफ ने केएमपी एक्सप्रेस वे पर अटोहा चौक के पास से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 अवैध पिस्तौल बरामद की गई हैं। आरोपी मानेसर में किसी गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का संतोष उर्फ कृष्ण, भिंड का करण उर्फ कार्तिक और राजस्थान के धौलपुर जिले के फारस पुर का अरुण कुमार शामिल हैं। संतोष के खिलाफ मध्य प्रदेश में 17 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपी केएमपी पर चाय पी रहे थे एसटीएफ यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि सूचना पर एसआई इसराइल खान की टीम ने कार्रवाई की। तीनों आरोपी केएमपी पर चाय पी रहे थे। पुलिस को देखकर वे बाइक स्टार्ट करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पिट्ठू बैग से 6 देसी पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने सभी हथियारों को अपने कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सप्लाई देने मानेसर जा रहे थे एसटीएफ इंचार्ज ने बताया की आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि वे इन अवैध हथियारों को गैंगस्टरों को सप्लाई करने के लिए मानेसर (गुरुग्राम) जा रहे थे। पुलिस टीम ने जब उनसे बरामद छह देसी पिस्तौलों के लाईसेंस के बारे में पूछा तो वे कोई जबाब नहीं दे सके। इतना ही नहीं आरोपियों के पास मिली बाइक के भी कोई कागजात उनके पास नहीं थे। पुलिस ने हथियारों के अलावा उनकी बाइक को भी कब्जे में लेकर लिखित तहरीर सदर थाना पुलिस को दे दी है। अवैध हथियार तस्कर निकला शातिर गिरफ्तार आरोपी संतोष उर्फ कृष्ण के खिलाफ संगीन धाराओं में मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में वर्ष 2014 से 2025 तक 17 केस अलग-अलग थानों में दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी करण उर्फ कार्तिकेय के खिलाफ भी मध्य प्रदेश के जिला भिण्ड में दो केस दर्ज है, जबकि तीसरे आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिल पाया है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एसटीएफ के एसआई इसराइल खान द्वारा दी गई तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पलवल में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार:गैंगस्टर को सप्लाई देने जा रहे थे, 6 अवैध पिस्तौल बरामद, पहले से 17 केस
5