पलवल में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसा पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हुआ। फरीदाबाद में नौकरी करने वाले अनूप और उनकी पत्नी शिवानी अपने गांव पहाड़पुर (जिला एटा, यूपी) जा रहे थे। रविवार को छुट्टी के दिन दंपती बाइक पर सवार होकर फरीदाबाद से पलवल होते हुए अपने गांव की ओर जा रहे थे। किठवाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के आगे सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ था। इस कारण अनूप अपनी बाइक धीरे-धीरे चला रहे थे। इसी दौरान एक कैंटर चालक तेज गति से आया और उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सड़क पर गिर गई। शिवानी कैंटर की तरफ गिरीं जबकि अनूप दूसरी तरफ गिरे। कैंटर शिवानी के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा
मौके पर मौजूद लोगों ने कैंटर और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। ड्राइवर की पहचान मोहम्मद नाजिम के रूप में हुई जो जिला रायपुर (यूपी) के पीपलिया गांव का रहने वाला है। अनूप अपनी घायल पत्नी को जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। अनूप को मामूली चोटें आईं हैं। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पलवल में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी:पत्नी की मौत, पति घायल; यूपी का रहने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
1