पलवल में आज सुबह तेज रफ्तार टाटा-407 टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। हादसा पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हुआ। सैनी नगर के भगवान सिंह अपनी पत्नी रामवती के साथ सुबह करीब 10 बजे खेतों से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार टेम्पो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दंपती बाइक से दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे टेम्पो ड्राइवर को पकड़ लिया। राहगीरों ने घायल दंपती को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं टेम्पो और ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। कैंप थाना पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि भगवान सिंह की मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी रामवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने टेम्पो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पलवल में तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक को मारी टक्कर:पति की मौत, पत्नी घायल; ड्राइवर भाग रहा था, लोगों ने पीछा कर पकड़ा
1
previous post