पलवल में एक संगीतकार से लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित राजबीर ने बताया कि वह अलवर से एक कार्यक्रम से लौट रहा था। रात करीब 9:30 बजे केएमपी रोड के पुल के नीचे नेशनल हाईवे-19 पर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए। उनमें से दो के पास देसी कट्टा था। बदमाशों ने 4 जुलाई की रात हथियार दिखाकर उनका फोन और 3,930 रुपए छीन लिए। फरार होते समय जान से मारने की धमकी भी दी। घटना कैंप थाना क्षेत्र की है। राजबीर ने कैंप थाना में शिकायत की। एएसआई अनिल कुमार उन्हें सरकारी गाड़ी में घटनास्थल पर ले गए। करीब दो घंटे घुमाने के बाद थाने में छोड़ दिया। अगले दिन पीड़ित को फोन पर धमकी मिली कि शिकायत वापस ले, नहीं तो उसे और उसके परिवार को गोली मार दी जाएगी। पीड़ित 5-6 जुलाई को थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पलवल में देसी कट्टा दिखाकर संगीतकार से लूट:तीन बदमाशों ने फोन और कैश छीना, परिवार को गोली मारने की धमकी दी
1
previous post