पलवल जिले के अलीगढ़ रोड पर रहीमपुर यमुना पुल पर बुलेट बाइक सवार दो लुटेरों ने एक युवक से देसी कट्टा दिखाकर उसकी बाइक लूट ली। पीड़ित रवीश कुमार जिला हाथरस (यूपी) के नगरिया का रहने वाला है और एन.डी. थर्मोन पार्क में काम करता है। घटना रात करीब 1.45 से 1.50 बजे के बीच की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। युवक को बाइक रोकने का किया इशारा जानकारी के अनुसार रवीश अपनी बाइक पर पलवल से अपने गांव यूपी की तरफ जा रहा था। जब वह रहीमपुर यमुना पुल के पास पहुंचा, तभी पीछे से बुलेट बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने रवीश को रुकने का इशारा किया और जैसे ही उसने बाइक रोकी, दोनों युवक बाइक से उतरे। दोस्त को फोन कर बताई पूरी घटना एक युवक ने अपने हाथ में लिया हुआ देसी कट्टा रवीश पर तान दिया। हथियार देखकर रवीश घबरा गया और लुटेरे इसका फायदा उठाकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद रवीश ने अपने दोस्त सुनील कुमार को फोन पर पूरी घटना बताई। सुनील ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को अपने साथ थाने ले आई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस चांदहट थाना प्रभारी सुंदर पाल के अनुसार रवीश की शिकायत पर अज्ञात दो हथियारबंद लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चांदहट थाना के जांच अधिकारी ईश्वर ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। लुटेरों की तलाश के लिए चांदहट थाना पुलिस ने टीम गठित कर दी। दोनों अलग-अलग बाइकों पर फरार पीड़ित ने बताया कि लुटेरे से बुलेट बाइक पर आए थे वह सिल्वर कलर थी, लेकिन वह नंबर नहीं देख सका। क्योंकि वह हथियार को देखकर डरा हुआ था। लुटेरों में से एक अपने साथ लाई बुलेट बाइक पर व दूसरा उसकी बाइक को लेकर फरार हो गए। इस संबंध में चांदहट थाना प्रभारी का कहना है कि उनकी टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही लुटेरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में देसी कट्टा दिखाकर लूटी बाइक:मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे दो लुटेरे, टीम बनाकर तलाश में जुटी पुलिस
0