पलवल में एक व्यक्ति के साथ उसके दोस्तों ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। पिंगौड़ गांव के जगदीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसका खाता उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की पिंगौड़ शाखा में है। जगदीश के अनुसार गांव के ही रहने वाले इमरान और इंद्रजीत ने उसे नशीला पदार्थ दिया। नशे की हालत में उन्होंने उससे मोबाइल का पासवर्ड पूछ लिया। फिर उसकी जेब से फोन निकाल लिया। दोनों आरोपियों ने फोन-पे ऐप के जरिए अलग-अलग खातों में 1 लाख 54 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे लौटाने का वादा कर मुकरे दोस्त पीड़ित को जब इस बारे में पता चला तो उसने दोनों से पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने शुरू में पैसे लौटाने का वादा किया। लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। अब तक पीड़ित का मोबाइल भी उनके पास है। पुलिस का बयान सदर थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में दो दोस्तों ने खाते से 1.54 लाख निकाले:युवक को नशीला पदार्थ देकर मोबाइल का पासवर्ड पूछा, पैसे लौटाने का वादा कर मुकरे
7