पलवल में बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति से नकदी और जेवरात ठग लिए। घटना नेशनल हाईवे-19 पर हुई है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आज बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यूपी के बलिया जिले के सारंगपुर निवासी संजय यादव 15 जुलाई को केएमपी एक्सप्रेस-वे के पुल के पास सवारी का इंतजार कर रहे थे। एक कार में सवार लोगों ने उनसे कासना का रास्ता पूछा। बातचीत के दौरान पता चला कि संजय भी कासना जा रहे थे। बदमाशों ने उन्हें कार में बिठा लिया। कार में पहले से एक और व्यक्ति बैठा था। कुल पांच लोग थे, जिनमें से तीन पीछे और दो आगे बैठे थे। कुछ दूर जाने के बाद आगे बैठे लोगों ने खुद को पुलिस वाला बताया। उन्होंने कहा कि आगे चोरी की घटना हुई है। बदमाशों ने संजय और दूसरे व्यक्ति से कहा कि अपना सामान लिफाफे में डालकर उस पर साइन कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। कैश और गहने लिफाफे में डलवाए
संजय ने डर के मारे अपने सात हजार रुपए, दो मंगलसूत्र और सोने की बालियां लिफाफे में डाल दिए। बदमाशों ने लिफाफे पर साइन कराने के बाद उसे वापस कर दिया। फिर उन्होंने संजय को बामनीखेड़ा गांव के पास उतार दिया। नकली पुलिसकर्मियों (बदमाशों) जो सिविल ड्रेस में थे ने कहा कि वे अभी पुलिस थाने होकर आते है, फिर तुम्हें बिठाकर ले जाऐंगे। लेकिन जब वे काफी देर तक वापस नहीं आए तो उन्हें उन पर शक हुआ तो उन्होंने लिफाफा खोल कर देखा। पीड़ित संजय ने शिकायत में कहा है कि बदमाशों ने चालाकी से उनका लिफाफा बदल दिया था। जब संजय ने लिफाफा खोलकर देखा, तो उसमें कोई सामान नहीं था। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने कैंप थाना पहुंच कर लिखित शिकायत पुलिस को दी। कैंप थाना पुलिस ने सजंय यादव की शिकायत पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पलवल में नकली पुलिसकर्मी ने राहगीरों को लूटा:कार में लिफ्ट देकर गहने और कैश रखवाया, खाली लिफाफा देकर निकले
2