पलवल में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से नकदी और कपड़े लेकर लापता हो गई है। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। घटना हसनपुर थाना क्षेत्र की है। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, लड़की 25 जुलाई को शाम चार बजे घर से लापता हुई। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने 26 जुलाई को दी गई शिकायत में बताया कि 24 जुलाई को उन्होंने अपनी बेटी से एक मोबाइल फोन छीन लिया था। अब वह फोन भी घर से गायब है। इसके अलावा, लड़की घर से 32,500 रुपए और अपने कपड़े भी साथ ले गई है। परिजनों ने उस मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, जो फोन में इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन वह बंद मिला। हसनपुर थाना पुलिस ने 26 जुलाई की रात को गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।
पलवल में नाबालिग लड़की लापता:पिता बोले- घर से नकदी और कपड़े ले गई, 2 दिन पहले फोन छीना था
1