पलवल जिले के बघौला में नेशनल हाईवे-19 पर लगने वाले जाम की समस्या को हल करने के लिए डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस, प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। डीसी ने बघौला के सरपंच और ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। जाम की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एनएचएआई से मांगा पूर्ण सहयोग वहीं भारी और हल्के वाहनों के लिए अलग-अलग लेन बनाने की संभावना तलाशने को कहा। गांव के गंदे पानी को सड़क पर आने से रोकने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग और पंचायती विभाग को निर्देश दिए गए। एनएचएआई को इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने को कहा गया। सड़क पर पानी जमा होने से गड्ढे बनते हैं, जो जाम का कारण बनते हैं। कांवड़ यात्रा से पहले योजना बनाई डीसी ने सभी विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सावन मास की कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुगम रोड बनाने की भी योजना बनाई जाएगी। एनएचएआई के अधिकारियों को भी जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया। निरीक्षण में ये अधिकारी रहे शामिल इस अवसर पर डीसी के साथ एसपी वरुण सिंगला, एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, एनएचएआई के पीडी धीरज सिंह, उप प्रबंधक रजत श्रीवास्तव, कंसलटेंट अभियंता बृजेश कुमार, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी जगबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर डीसी का निरीक्षण:जाम की समस्या से निपटने की तैयारी, वाहनों की अलग लेन बनाने के निर्देश
6