पलवल में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना चांदहट थाना क्षेत्र की है। घटना उस समय हुई जब पीड़िता के पति और सास घर से बाहर गए हुए थे। घरेलू काम निपटाने के बाद पीड़िता चारपाई पर आराम कर रही थी। इसी दौरान गेट बजने पर उसने घुंघट में दरवाजा खोला। दरवाजे पर पड़ोसी मुकेश खड़ा था। उसने पूछा कि घर में कोई है क्या। पीड़िता ने हाथ हिलाकर मना कर दिया। जब वह अंदर जाने लगी तो आरोपी उसके पीछे-पीछे घर के अंदर घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने रुमाल से उसका मुंह दबा दिया। उसने धमकी दी कि अगर इस बात को किसी को बताया तो वह फांसी खाकर मर जाएगा। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का हाथ मरोड़ा, थप्पड़ मारा और फिर घर से भाग गया। पीड़िता ने भाई बताई घटना
घटना के बाद पीड़िता ने अपनी सास को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर उसने अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। भाई तुरंत मौके पर पहुंचा। पीड़िता ने अपने भाई को पड़ोस में रहने वाले मुकेश की हरकत के बारे में बताया। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पलवल में पड़ोसी ने विवाहिता से छेड़छाड़ की:घर में घुसकर की मारपीट, मुंह दबाया; चिल्लाने पर भागा
2