पलवल जिले के रामनगर में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। कैंप थाना क्षेत्र में हुई घटना में 30 वर्षीय वंदना को उसके पति रवि ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 10 जुलाई की रात करीब 9 बजे की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गर्दन-हाथ समेत कई जगहों पर वार जानकारी के अनुसार वंदना अपने पति रवि और दो बच्चों के साथ मेहंदीपुर बालाजी से शाम 7 बजे घर लौटी थी। वह रामनगर में एक मकान की दूसरी मंजिल पर रहती है। पहली मंजिल पर उसकी ननद का परिवार रहता है। रवि ने अचानक वंदना पर चाकू से हमला कर दिया। उसने वंदना की गर्दन, हाथ और कई अन्य जगहों पर वार किए। वंदना के चिल्लाने पर उसकी ननद रेशमा ऊपर आई। ननद लेकर पहुंची अस्पताल खून से लथपथ वंदना को देखकर रेशमा ने अपने पति दीपक को बुलाया। दोनों घायल वंदना को जिला नागरिक अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद वंदना को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज पलवल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने बिना किसी कारण के उस पर हमला किया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस कैंप थाना पुलिस ने वंदना की शिकायत पर रवि के खिलाफ मारपीट और गंभीर चोट पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पलवल में पति का पत्नी पर चाकू से हमला:मेहंदीपुर बालाजी से लौटने के बाद वारदात, महिला की हालत गंभीर
5