हरियाणा के पलवल जिले में धतीर गांव के अड्डे पर स्थित एक परचून की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान मालिक सुरेश ने गदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दो पेटी कोल्डड्रिंक भी चोरी जानकारी के अनुसार सुरेश ने बताया कि खराब मौसम के कारण दुकान बंद कर वह घर चला गया था। रात के समय चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर बैटरी-इन्वर्टर, दो गैस सिलेंडर और तीन हजार रुपए नकद ले गए। इसके अलावा बीड़ी के बंडल, सिगरेट की डिब्बियां, लाइटर और दो पेटी कोल्डड्रिंक भी चोरी कर ले गए। दुकान में बिखरा मिला सामान अगली सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा, तो दीवार टूटी हुई थी। दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत धतीर पुलिस चौकी को सूचना दी। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
पलवल में परचून की दुकान से सामान चोरी:दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर, नकदी समेत इन्वर्टर-बैटरी और सिलेंडर उठाकर फरार
13