पलवल के बंचारी गांव में बुधवार रात चोरों ने एक परिवार को कमरे में बंद कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को चोरों ने आधी रात के बाद अंजाम दिया और परिवार को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, विशराम नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहा था। चोरों ने उस कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरे में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 51 हजार कैश समेत जेवर चोरी विशराम ने कहा कि चोर 51 हजार रुपए नकद, 4.5 ग्राम सोने के आभूषण और 500 ग्राम चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। इन गहनों की कीमत साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है। सुबह जब विशराम की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। उन्होंने जोर से आवाज लगाकर अपने भाई को बुलाया जो बरामदे में सो रहा था। भाई ने आकर दरवाजा खोला। बाहर निकलने पर विशराम ने देखा कि अन्य कमरों के दरवाजे खुले हुए थे और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। चोरी की सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच रही पुलिस थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
पलवल में परिवार को कमरे में बंद कर चोरी:आधी रात में कैश-जेवर ले गए; व्यक्ति बोला-सुबह जागे तो बाहर से कुंडी लगी मिली
1