हरियाणा के पलवल में चार नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के बल पर एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती की। घटना बीती रात साढ़े 11 बजे असावटी गांव की है। कमल के घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को हथियार के बल पर बंधक बनाया। बदमाशों ने घर के दरवाजों के ताले तोड़कर अंदर घुसे। कमल की मां राजवती ने जब शोर मचाया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कमल ने जब मदद के लिए अपने ताऊ को आवाज लगाई तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली गेट में जा लगी। बदमाशों ने घर की अलमारी से 15 तोला सोने के गहने, एक किलो चांदी के आभूषण और ढाई लाख रुपए नकद लूट लिए। परिजनों के आ जाने पर बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने एक बार फिर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। गदपुरी थाना पुलिस ने मकान मालिक कमल की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल में परिवार को बंधक बनाकर डकैती:4 नकाबपोश बदमाश ताला तोड़कर घुसे अंदर, गोली चलाई; गहने और कैश लेकर भागे
1