पलवल जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर खिलौने और पालतू जानवर बेचने के नाम पर लोगों को ठगते थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से मोबाइल और सिम बरामद साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथीन-पलवल रोड पर दुर्गापुर गांव के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा। इनमें रजपुरा गांव का तालीम उर्फ तालिब, मालुका गांव का मोहम्मद सहरुन और बुराका गांव का अफसीन शामिल हैं। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए। फर्जी आईडी भी चला रहे थे जांच में पता चला कि आरोपी ‘सरदार जी टॉयज’ और ‘पेट शॉप’ जैसे नामों से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी चला रहे थे। इन पर खिलौनों और पालतू जानवरों की तस्वीरें पोस्ट कर लोगों को ठगते थे। आरोपियों के पास से बरामद कुछ सिम कार्ड फर्जी नामों पर रजिस्टर्ड पाए गए। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खिल्लूका गांव का दीन मोहम्मद उन्हें बैंक खाते उपलब्ध कराता था। पुलिस ने दीन मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पलवल में पालतू जानवर बेचने के नाम पर ठगी:फर्जी सिम का इस्तेमाल करते थे आरोपी, 4 जालसाज गिरफ्तार
1