पलवल जिले के औद्योगिक क्षेत्र बघौला में बिजली की ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने के लिए पावर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इस कार्य के लिए 9 अगस्त से 13 अगस्त तक बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। 25/31.5 एमवीए क्षमता करने का निर्णय बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार ने बघौला क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 66 केवी बघौला पावर हाउस में 66/11 केवी पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को 12.5/16 एमवीए से बढ़ाकर 25/31.5 एमवीए करने का निर्णय लिया गया है। इस काम के लिए पांच दिन का शटडाउन आवश्यक है। औद्योगिक प्रतिनिधियों ने दी सहमति औद्योगिक प्रतिनिधियों ने इस शटडाउन के लिए अपनी सहमति दे दी है। 11 केवी विशाल, ऑटो इग्निशन, ऑटमन, एस्को डाई, जेएसडब्ल्यू इंडिपेंडेंट, ततारपुर इंडस्ट्रियल फीडर और मीरापुर एवं पृथला के घरेलू फीडरों पर बिजली केवल रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। 11 केवी बघौला, पृथला इंडस्ट्रियल फीडरों पर बिजली सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगी। 11 केवी महारानी पेंट्स, पूजा फार्जिंग फीडरों पर 2-3 दिनों के लिए रात में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। नई औद्योगिक इकाइयों को मिलेंगे कनेक्शन कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि इस कार्य के पूरा होने के बाद सभी छोटे-बड़े उद्योगों को ओवरलोडिंग से राहत मिलेगी। साथ ही नई औद्योगिक इकाइयों को बिजली कनेक्शन मिलने में भी मदद होगी। उन्होंने पृथला और मीरापुर गांव के निवासियों से भी सहयोग की अपील की है, क्योंकि इस दौरान उनके गांवों में भी बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी।
पलवल में पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने का काम जारी:5 दिन तक प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति, ओवरलोडिंग की समस्या होगी दूर
1