पलवल में एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सरकारी स्कूल के पीटीआई टीचर की मौत हो गई। हथीन उपमंडल के हुचपुरी गांव के सरकारी स्कूल में टीचर दयाचंद स्कूल से ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। देर शाम लगभग सात बजे मीसा-रसूलपुर गांव के बीच सामने से आ रही यूपी नंबर की तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में दयाचंद के कान से खून बह रहा था। दिल्ली में हुई मौत
मृतक के बेटे आकाश को उसके चचेरे भाई देवदत्त से दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आकाश मौके पर पहुंचा और अपने पिता को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले गया। वहां से दयाचंद की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिवार ने उन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पलवल में पीटीआई टीचर की मौत:बाइक से जा रहे थे, दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर; यूपी का आरोपी फरार
2