पलवल जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के नंगला अहसान पुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया। पीड़ित शौकीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। गाड़ी से बाइक को मारी टक्कर जानकारी के अनुसार शौकीन ने बताया कि गांव के सलीम, जाकिर, तैय्यब समेत कुछ लोगों ने उसके भाई रहीस पर फरसा, लाठी और डंडों से हमला कर दिया। रहीस को बचाने आए उसके ताऊ के बेटे मुन्फेद और उनकी पत्नी मनसुना को भी आरोपियों ने पीट दिया। अगले दिन जब शौकीन अपने भाई से मिलने जा रहा था, तब सलीम और उसके साथियों ने गाड़ी से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद दिलशाद, सलीम, इसराइल, अयूब और जफरअली ने शौकीन पर हमला किया। आरोपियों की तलाश जारी आरोपियों ने शौकीन से 7 हजार रुपए लूट लिए और पास में जल रही आग में फेंक दिए। इससे शौकीन का पैर जल गया। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के मुताबिक, यह हमला स्कूल में हुई कहासुनी से शुरू हुई पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस ने सलीम, जाकिर, तैय्यब, अफसरी, वहीद, अजीम, फज्जू, इब्राहिम, दिलशाद, इसराइल, अयूब और जफरअली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
पलवल में पुरानी रंजिश को लेकर हमला:12 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, 7 हजार लूटकर हुए फरार
1