पलवल जिले में एक महिला के साथ ऑटो में सफर के दौरान चोरी की घटना सामने आई है। कालड़ा कॉलोनी की आशा सेठी के पॉलीबैग को काटकर उनका पर्स चुरा लिया गया। जिसमें करीब तीन-साढ़े हजार रुपए और सोने के कान की बालियां व टॉप्स थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑटो में सवार होकर बस अड्डे तक पहुंची जानकारी के अनुसार आशा सेठी बल्लभगढ़ से पलवल बस अड्डे तक ऑटो में सवार होकर आई। गुरुनानक अस्पताल के पास ऑटो से उतरकर वह पैदल बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड के सामने से उन्होंने रेहड़ी से केले खरीदे और अपने घर के लिए निकल गई। उस समय तक उनके पास पर्स मौजूद था। इसके बाद वह ऑटो में सवार होकर अपने घर कालड़ा कॉलोनी पहुंच गई। एक तरफ से कटा मिला पॉलीबैग घर पहुंचने पर जब उन्होंने अपना पॉलीबैग देखा, तो पाया कि उनका पर्स गायब था। उन्होंने देखा कि पॉलीबैग एक तरफ से कटा हुआ था। किसी ने बैग को काटकर पर्स निकाल लिया था। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। इससे पहले भी पलवल में ऑटो में पर्स काटने की कई वारदातें हो चुकी हैं। कैंप और शहर थाना क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं दर्ज हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पलवल में पॉलीबैग काटकर महिला का पर्स चोरी:ऑटो में सवार होकर घर जा रही थी, नकदी और जेवरात चुराए
1