पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर हुई एक करोड़ रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पहले से रिमांड पर चल रहे तीन लुटेरों से पुलिस ने 31 लाख रुपए और दो गाड़ियां बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। व्यक्ति ने वृंदावन में बेची थी जमीन जानकारी के अनुसार सीआईए प्रभारी जगमिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित राम परमेश्वर शर्मा राजस्थान के सीकर जिले के विजयपुरा गांव का रहने वाला है। वह अपने मालिक सुरेश कुमार अग्रवाल (गुवाहाटी, असम) की वृंदावन में बेची गई जमीन के पैसे लेने गया था। राम परमेश्वर ने कपिल देव उपाध्याय से एक करोड़ रुपए लेकर दो बैगों में रखे। फिर वह राजस्थान रोडवेज बस से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में बस रुकवाकर चढ़े 5 युवक मीरापुर गांव के मोड़ के पास दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक ने बस रुकवाई। इसके बाद पांच युवक बस में चढ़े और मादक पदार्थ की तलाशी का बहाना बनाकर राम परमेश्वर के बैग लूट लिए। आरोपियों ने पीड़ित को अपनी गाड़ी में ले जाकर जंगल में छोड़ दिया और पैसों से भरे बैग लेकर फरार हो गए। आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस सीआईए इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में उनकी टीम ने मथुरा (यूपी) के जैत गांव के दिनेश, रवि और मथुरा के कुर कुंडा के रामकिशन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब दो और आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। दिनेश लूट का मास्टरमाइंड था। पुलिस अब शेष राशि की बरामदगी के लिए नए गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया कि इस जमीन को सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाला दिनेश ही लूट की वारदात का मुख्य आरोपी था। जमीन की बिक्री समेत पैसों के लेनदेन के समय वह मौजूद रहा था। आरोपियों से 31 लाख कैश व दो गाड़ी बरामद पैसों की रिकवरी तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ हेतु आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। जिनसे पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर वारदात में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जिन्हें नियमानुसार टीआईपी उपरांत रिमांड पर लिया जाएगा। तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे उपरोक्त तीनों आरोपियों से अब तक लूटे गए 31 लाख रूपए तथा वारदात में प्रयुक्त दो गाड़ी बरामद किए जा चुके है। इस वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
पलवल में फरार मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपी गिरफ्तार:एक करोड़ की लूट का मामला, 31 लाख और दो कार बरामद
2