पलवल में एक व्यक्ति ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी बताकर 8 लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया। आरोपी गौरव शर्मा ने गहलब गांव से है। उसने 2021 में एक ट्रैफिक मार्शल दलजीत से मुलाकात की। गौरव ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर दलजीत का विश्वास जीता। उसने एनसीबी में नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोपी ने दावा किया कि वह आईबी, एनआईए, कस्टम, विजिलेंस और सीएम फ्लाइंग में भी नौकरी दिला सकता है। दलजीत से 5 लाख 88 हजार रुपए लेने के बाद, आरोपी ने उसके साथ और परिचितों को भी अपने जाल में फंसाया। विशाल, राहुल, ओमप्रकाश, अंकुश, सचिन, पवन और रोहित गुर्जर से कुल 24 लाख 98 हजार रुपए वसूले। सभी पैसे आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी
पैसे लेने के बाद आरोपी ने सभी पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए। असावटा गांव निवासी दलजीत की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जब दलजीत ने गौरव से अपने पैसे वापस मांगे तो गौरव ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कैंप थाना पुलिस ने दलजीत की शिकायत पर आरोपी गौरव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में फर्जी IB अधिकारी ने 25 लाख ठगे:सरकारी नौकरी का झांसा दिया, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर थमाकर फरार
7