पलवल में एक युवक ने फोटोस्टेट कराने के बहाने दुकानदार का मोबाइल फोन चुराया और फिर UPI के जरिए उसके बैंक खातों से 21 हजार 500 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पलवल सिटी थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, जैंदीपुरा मोहल्ला निवासी सोनू की शेखपुरा कॉलोनी में फोटोस्टेट की दुकान है। एक अज्ञात व्यक्ति फोटोस्टेट कराने के बहाने दुकान पर आया और जब दुकानदार काम में व्यस्त हुआ तो उसका मोबाइल फोन चुरा लिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी नीली जींस और सफेद-नीली टी-शर्ट पहने हुए था। कुछ देर बाद जब उसने अपने बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि एक खाते से 14,000 रुपए और दूसरे से 7,500 रुपए UPI के माध्यम से निकाल लिए गए हैं। इसके बाद सोनू ने तुरंत अपने बैंक खाते फ्रीज करवा दिए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
पलवल में फोटोस्टेट की दुकान से मोबाइल चोरी:UPI से 21 हजार 500 रुपए निकाले; दो अलग अलग अकाउंट में लगाई सेंध
6