पलवल में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने आज यानी रविवार को नौ नामजद सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना होडल की आदर्श कॉलोनी की है। होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, आदर्श कॉलोनी निवासी जितेंद्र ने शिकायत दी है। जितेंद्र ने बताया कि वह और सोनू ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी उनके पड़ोसी पुष्पेंद्र उर्फ भुल्लू वहां आया। पुष्पेंद्र से उनके परिवार की पुरानी रंजिश चल रही है। पुष्पेंद्र ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। जब सोनू ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया। गालियां देते हुए वह यह कहकर चला गया कि आज तुम्हें देख लेंगे। मरा हुआ समझकर छोड़कर भागे
खाना खाने के बाद जब जितेंद्र, सोनू को उसके घर छोड़ने गया तो देखा कि पुष्पेंद्र, मनीष, ठुकरी, खूबी, राम सिंह और दो-तीन अन्य रिश्तेदार वहां लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी और ईंट-पत्थर लेकर बैठे थे। उनके पहुंचते ही आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले तो उन पर भी हमला किया गया। इस झगड़े में राज कुमार, हेमवती, सोनू, मोनू, बबीता और रेखा को गंभीर चोटें आईं। हेमवती, राजकुमार और सोनू बेहोश हो गए। आरोपी उन्हें मृत समझकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ितों ने 112 पर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल में बदमाशों ने महिला समेत 6 लोगों को पीटा:11 लोगों ने लाठी-डंडे से हमला किया, बेहोश होने पर छोड़ा
2