पलवल में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक सीएससी सेंटर संचालक से 2.40 लाख रुपए नकद और कई बैंकों की चेक बुक लूट ली। घटना देर शाम करीब 10 बजे की है। घटना अलीगढ़ रोड की है। राजीव नगर पलवल निवासी लेखराज ने पुलिस को बताया कि वह राजीव नगर पुल के नीचे गोगा कंप्यूटर के नाम से सीएससी सेंटर चलाता है। वह ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर का काम भी करता है। उस दिन वह बैंक से 50 हजार रुपए नकद लेकर आया था। दुकान पर पहले से ही करीब 2 लाख 40 हजार रुपए रखे थे। लेखराज रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। उसके बैग में नकदी के अलावा दुकान की चाबियां, तीन बैंकों की चेक बुक और अन्य जरूरी कागजात थे। मुंह और सिर पर कपड़ा बांधकर आए बदमाश
जब वह पलवल-अलीगढ़ मार्ग से अपने घर जाने के लिए कच्चे रास्ते में मुड़ा, तभी करीब सौ मीटर आगे एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। तीनों बदमाशों ने मुंह और सिर पर कपड़ा बांधा हुआ था। एक बदमाश ने लेखराज के सिर पर बंदूक तान दी जबकि दूसरे ने उसके पैरों में डंडे मारने शुरू कर दिए। बदमाशों ने उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया और किठवाड़ी गांव की तरफ अलीगढ़ मार्ग पर भाग गए। बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने अपनी बाइक से उनका पीछा भी किया लेकिन आरोपी भाग गए। पीड़ित लेखराज ने बताया कि लुटेरों की बाइक काले और पीले रंग की थी।
पलवल में बदमाशों ने CSC संचालक से 2.40 लाख लूटे:बाइक पर आए 3 लोग, सिर पर बंदूक तानकर छीना बैग
1