पलवल जिला पुलिस ने मानेसर से बिहार ले जाई जा रही 70 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को पकड़ा है। होडल थाना पुलिस ने 1091 पेटी शराब से भरे केंटर को रोककर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी सीआईए होडल प्रभारी जगमिंदर सिंह के अनुसार उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मानेसर से पलवल, कोसी के रास्ते शराब की बड़ी खेप बंद बॉडी केंटर में भरकर जाने वाली है। सूचना के आधार पर टीम ने नेशनल हाईवे-19 पर उजीना ड्रेन के पास नाकाबंदी की। ड्राइवर राजस्थान का रहने वाला पुलिस ने कैंटर के ड्राइवर राजस्थान के अफजल खान को पकड़ लिया। गाड़ी की बंद बॉडी पर लगी सील को तोड़कर जांच करने पर कंटेनर से अंग्रेजी शराब की 1091 पेटियां बरामद हुई। अफजल शराब के संबंध में कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। मामले की जांच में जुटी पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब का मालिक गुरुग्राम का रहने वाला राहुल है। पुलिस ने बरामद शराब और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पलवल में बिहार जा रही 70 लाख की शराब पकड़ी:कैंटर में छिपाकर ले जा रहा था तस्कर, पुलिस ने दबोचा
1