पलवल जिले में एक व्यक्ति ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का पीए बनकर तीन लोगों से 50-50 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी रवि गुप्ता ने जमीन की रजिस्ट्री कराने का झांसा दिया। जब पीड़ित ने आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है। पीड़ित नितिन जैन ने बताया कि उनका एक प्लॉट देह शामलात की जगह पर 99 साल के पट्टे पर है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 20 वर्ष से काबिज लोगों को मालिकाना हक मिलेगा। इसी दौरान रवि गुप्ता ने खुद को मंत्री विपुल गोयल का पीए बताया। प्लॉट की रजिस्ट्री कराने का झांसा दिया पीड़ित नितिन ने बताया कि आरोपी रवि ने कहा कि वह तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से अच्छी पहचान रखता है। उसने दो लाख रुपए में रजिस्ट्री कराने का वादा किया। नितिन ने 17 जनवरी को फोन-पे से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में नितिन को पता चला कि आरोपी रवि ने तुहीराम कॉलोनी के गौरव गर्ग और भाटिया कॉलोनी के सुमित गोयल से भी इसी तरह 50-50 हजार रुपए ठगे हैं। शहर थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पैसे मांग ने पर दी जान से मारने की धमकी पीड़ित ने जब रवि गुप्ता पर पैसे वापस देने का दबाब बनाया तो कहा कि वह मंत्री का पीए है, तुझे और तेरे बेटे को झूठे केस में फंसवा दूंगा और आज के बाद पैसे वापस मांगे तो जान से मार दूंगा। आरोपी ने मंत्री के नाम को अपने नाम के साथ जोड़कर उससे 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी दी है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रवि गुप्ता नामक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद का कहना है कि पीड़ित नितिन जैन की शिकायत पर केस दर्ज क लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में मंत्री का PA बनकर 3 लोगों से ठगी:रजिस्ट्री कराने के नाम पर 50-50 हजार हड़पे; पैसे वापस मांगने पर दी धमकी
1