पलवल में मंगलवार को भिवानी के सिंघानी गांव की टीचर मनीषा की हत्या के विरोध में बैरागी समाज ने प्रदर्शन किया। समाज के सदस्यों ने डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला बैरागी सभा के प्रधान भोजेंद्र ने कहा कि मनीषा की हत्या के बाद उसका शव जंगल में फेंक दिया गया। तीन दिन तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पलवल की जनता सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। इस मौके पर नरीबर भुलवाना, मास्टर भूपराम अलावलपुर, एडवोकेट ज्ञानेंद्र, चंद्रपाल एडवोकेट, प्रवेश एडवोकेट, हरीश, गुरुदेव मढ़नाका, ललित दुर्गापुर और हिम्मत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
पलवल में मनीषा हत्याकांड पर युवाओं का प्रदर्शन:बोले- आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे, प्रदेश पीड़ित परिवार के साथ
2