पलवल में प्रतिबंधित एमटीपी किट बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सीएम फ्लाइंग टीम और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा। सीएम फ्लाइंग के सतबीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पलवल में एक युवक 1500 रुपए में एमटीपी किट बेचता है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन पलवल की टीम ने सीएम फ्लाइंग के साथ मिलकर कार्रवाई की। संयुक्त टीम में स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. संजय, डॉ. नवीन और डॉ. रितिक गायनेकोलॉजिस्ट को शामिल किया गया। टीम ने एक फर्जी ग्राहक और उसकी पत्नी के रूप में एक गर्भवती महिला को नंबरी नोट देकर आरोपी भारत से संपर्क करने को कहा। ग्राहक को अलग-अलग दो स्थानों पर बुलाया आरोपी भारत ने पहले ही एमटीपी किट देने के लिए 700 रुपए अपने किसी जानकार व्यक्ति के फोनपे में मंगवा लिए थे। बाकी राशि किट देने के समय लेने की बात कही थी। भारत ने फर्जी ग्राहक को अलग-अलग दो स्थानों पर बुलाया। फिर अलावलपुर चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले रोड पर पूर्व विधायक सुभाष चौधरी की कोठी के नजदीक बुलाया। वहां फर्जी ग्राहक से एक हजार रुपए लेकर एमटीपी किट दे दी। इसी बीच फर्जी ग्राहक से इशारा पाकर संयुक्त टीम ने भारत को पकड़ लिया। फर्जी ग्राहक को दी गई एमटीपी किट और भारत के कब्जे से 500-500 रुपए के दो नंबरी नोट बरामद किए गए। मैडिकल स्टोर के संचालक से खरीदी थी किट पूछताछ में भारत ने बताया कि यह एमटीपी किट उसने वशिष्ठ मैडिकल स्टोर के संचालक जतिन से खरीदी है। जांच के दौरान इस मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया है। संयुक्त टीम ने भारत को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। फरीदाबाद से बुलाया डीसीओ वशिष्ठ मैडिकल स्टोर चैक कराने के लिए जिला पलवल में डीसीओ नियुक्त न होने के कारण जिला फरीदाबाद से डीसीओ को बुलाया गया। डीसीओ द्वारा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण व भारत द्वारा दी गई एमटीपी किट के बारे में पूछताछ की गई। मेडिकल स्टोर को किया सील
मौका पर पाई गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में डीसीओ संदीप गहलान व डॉ. कर्ण गोदारा द्वारा मेडिकल स्टोर को सील किया गया। पूछताछ पूर्ण होने के बाद डॉ. संजय की शिकायत पर आरोपी भारत द्वारा अवैध रूप से गर्भपात कराने की एमटीपी किट बेचने के सम्बन्ध में थाना शहर पलवल में नियमानुसार अभियोग अंकित कराया गया है।
पलवल में मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग की रेड:प्रतिबंधित एमटीपी किट बेचने वाला पकड़ा, फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा था
1