पलवल जिले में जून माह में हुए मोहित हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदर पाल के अनुसार चांदहट गांव के सुनील को दो महीने की फरारी के बाद पकड़ा गया है। अलावलपुर बस स्टैंड पर वारदात घटना 11 जून 2025 को अलावलपुर गांव के बस स्टैंड पर हुई थी। हथियारबंद बदमाशों ने मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी वरुण सिंगला के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। 15 जून को चांदहट थाना पुलिस ने षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पकड़े गए थे 2 साथी 25 जून को सीआईए पलवल की टीम ने मुठभेड़ में 5-5 हजार के इनामी दो मुख्य आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। 28 जून को आरोपियों को शरण देने वाले सिहोल गांव के मनीष कुमार और नूंह जिले के कोटा गांव के निरंजन उर्फ निंदे को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब तक 7 आरोपियों को पकड़ चुकी पुलिस पुलिस ने सुनील को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मोहित हत्याकांड में शामिल कोई भी आरोपी बचकर नहीं जा सकेगा। अब तक मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पलवल में मोहित हत्याकांड का सातवां आरोपी गिरफ्तार:दो महीने से चल रहा था फरार, एक दिन का पुलिस रिमांड
1