पलवल में रूंधी गांव से अपनी बहन की ससुराल से लौट रहे युवक पर रायदासका गांव के मोड़ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित के चाचा की शिकायत पर एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, खांबी गांव निवासी जय नारायण ने शिकायत में बताया कि उनका भतीजा कृष्णगोपाल अपने भाई गोविंदा और नौ माह के भतीजे के साथ बहन की ससुराल रूंधी से वैगनआर कार में लौट रहा था। दीघोट में बैंक के नजदीक दीघोट गांव के युवक योगेश और उसके 4-5 साथियों ने स्विफ्ट कार से रास्ता रोक लिया और बिना किसी कारण के कृष्णगोपाल पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हमलावरों ने कृष्णगोपाल की जेब से 4,200 रुपए भी छीन लिए। जब गोविंदा कार से उतरा तो उस पर भी हमला कर दिया गया। घायल कृष्णगोपाल को पहले जिला नागरिक अस्पताल और फिर गंभीर हालत के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच अधिकारी एसआई अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लूट के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रास्ता रोककर मारपीट करने की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पलवल में युवक पर जानलेवा हमला:बहन की ससुराल से लौट रहा था; कार रोककर की मारपीट, 4200 रुपए लूटे
2