हरियाणा के पलवल में एक युवक पर फायरिंग की गई है। घटना होडल की है। चरण सिंह कॉलोनी में हुई इस घटना में नरेंद्र उर्फ नंदा अपनी राशन की दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें अपना छोटा भाई कुलदीप मिला। कुलदीप को गौरव नाम के युवक ने रोक रखा था। नरेंद्र ने अपने भाई को गौरव से बात न करने की हिदायत दी और उसे घर ले आए। कुछ देर बाद गौरव हाथ में अवैध हथियार लेकर नरेंद्र के घर पहुंचा। वह गालियां देने लगा। जब नरेंद्र छत से सीढ़ियों के रास्ते नीचे आ रहे थे, तब गौरव ने उन पर गोली चला दी। नरेंद्र सीढ़ियों की आड़ में होने के कारण बच गए। घटना देर रात की है। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए। पीड़ित की शिकायत पर होडल पुलिस ने आज आरोपी गौरव और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है, जिसके बाद गौरव उसके साथ एक अन्य लड़का था, जो वहां से भाग गए। जिंदा रोंद बरामद
आरोप है कि उसी दौरान वहां पर आरोपी गौरव की मां कृष्णा व पिता मदन मोहन आ गए और उल्टा उसे (नरेंद्र) को ही गाली देने लगे। आरोप है कि आरोपी के माता-पिता ने उसे धमकी दी कि यदि इसकी शिकायत पुलिस में की दो उल्टा तुझे ही झूठे केस में फंसा देंगे। होडल थाना पुलिस ने नरेंद्र उर्फ नंदा की शिकायत पर आरोपी गौरव, उसके माता-पिता सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। मौके से गेट के बाहर से खाली खोल व अंदर से एक सिक्का मिला व एक जिंदा रोंद बरामद किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में युवक पर फायरिंग:बाल-बाल बचा; बदमाश ने घर आकर गोली चलाई, जिंदा कारतूस बरामद
2