पलवल जिले में सावन माह में अपनी बहन को तीज पर्व का शगुन देने जा रहे जीआरपी से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना पलवल-सोहना रोड पर मेघपुर गांव के निकट हुई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ड्राइवर फरार जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय दुलीचंद अपनी बाइक पर सवार होकर बहन को तीज पर्व पर शगुन देने के लिए पलवल से तावडू जा रहे थे। मेघपुर गांव के पास पहुंचने पर पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दुलीचंद सड़क पर गिर गए और उन्हें सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। टक्कर मारने के बाद वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल राहगीरों ने घायल दुलीचंद को जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सल्ला गढ़ पलवल के श्रीचंद ने पुलिस को शिकायत दी है। उनके भाई दुलीचंद जीआरपी से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर थे। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक दुलीचंद के भाई श्रीचंद की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
पलवल में रिटायर्ड GRP सब इंस्पेक्टर की मौत:सोहना रोड पर वाहन ने मारी टक्कर, बहन के घर जा रहे थे
1