पलवल जिले के पृथला गांव में रेलवे परियोजना से जुड़ी एक गंभीर चोरी का मामला सामने आया है। एल एंड टी कंपनी के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत राजेश कुमार ने गदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सभी 7 डीपी बॉक्स से कार्ड गायब जानकारी के अनुसार राजेश कुमार ने बताया कि पृथला में कंपनी रेलवे परियोजना पर काम कर रही है। साइट कार्यालय से 300 मीटर दूर स्थित यार्ड में 10 रेलवे लाइनें बिछाई गई हैं। रूटीन चेक के दौरान पता चला कि लाइन नंबर 7 के समानांतर लगे सभी 7 डीपी बॉक्स से कार्ड गायब हैं। ये कार्ड रेलवे परियोजना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस इन कार्डों के संकेतों से ही रेल गाड़ियों का सुरक्षित संचालन होता है। राजेश कुमार ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द जांच की मांग की है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी करेगी।
पलवल में रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम से कार्ड चोरी:पृथला में योजना पर कंपनी का चल रहा काम, फुटेज खंगाल रही पुलिस
7
previous post