हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना से पलवल जिले की 77 हजार 388 महिलाओं को लाभ मिलेगा। इनमें 68 हजार 093 विवाहित और 9 हजार 295 अविवाहित महिलाएं शामिल हैं। यह जानकारी परिवार पहचान प्राधिकरण हरियाणा के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने दी। जागरूकता कैंप में पहुंचे 500 ग्रामीण जिले के रामगढ़ गांव में शनिवार को आयोजित जागरूकता कैंप में करीब 500 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। डॉ. खोला ने बताया कि यह योजना महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार साबित होगी। योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता और पेंशन सुविधा दी जाएगी। बैंक खातों में दिया जा रहा सीधा लाभ मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी पात्र परिवार योजनाओं से वंचित न रहे। इसलिए गांव-गांव और वार्ड स्तर पर जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं। किसानों को डीबीटी प्रणाली के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में दिया जा रहा है। कैंप में ये रहे शामिल भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि जिले में सैकड़ों नागरिकों को अंत्योदय योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव और सिफारिश के मिल रहा है। कार्यक्रम में महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान, सरपंच पूनम तेवतिया, दयाकरण तेवतिया, रणधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, नेहा अत्री, आरती श्योराण, मुनेश शर्मा, भावना महलावत, छत्रपाल, उदयपाल व रामवती सहित क्रीड विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पलवल में लाड़ो लक्ष्मी योजना का विस्तार:अधिकारियों ने लगाया जागरूकता कैंप, 77 हजार विवाहित और अविवाहित महिलाओं को लाभ
3