पलवल में शराब न मंगवाने पर एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। बडौली गांव निवासी आशिष के अनुसार, वह फॉर्मटैक कंपनी बघौला में ठेकेदारी का काम करता है। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह पड़ोस में हुक्का पी रहा था। इसी दौरान गांव का ही निवासी भूपेंद्र उर्फ कारे शराब के नशे में आया। उसने आशिष से शराब की बोतल मंगवाने को कहा। आशिष ने जब मना किया तो कारे ने उसे धमकी दी। इसके बाद वह अपनी गाड़ी से देसी कट्टा लेकर आया और आशिष पर गोली चला दी। युवकों के आने पर आरोपी भागा
गोली आशिष के सीधे हाथ में लगी। गोली की आवाज सुनकर नितेश, कृष्णा, भैरो और छोटू अंदर आए। उन्हें देखकर आरोपी कारे वहां से भाग गया। आशिष वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। नितेश और अन्य लोग उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले गए। जिला अस्पताल से उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। चांदहट थाना प्रभारी सुंदर पाल ने बताया कि आशिष की शिकायत पर भूपेंद्र उर्फ कारे के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में शराब न लाने पर युवक को गोली मारी:हुक्का पीते समय झगड़ा हुआ, आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो आरोपी भागा
2