पलवल जिला शिक्षा विभाग ने उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में खंड और जिला स्तरीय खेल कैलेंडर जारी किया है। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 4 और 5 अगस्त को पलवल, होडल, हसनपुर और हथीन खंडों में आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, योगा, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल शामिल हैं। ये सभी प्रतियोगिताएं लड़कों और लड़कियों के अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग में आयोजित की जाएंगी। 7 और 8 अगस्त को होंगी प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर लड़कों की प्रतियोगिताएं 7 और 8 अगस्त को होंगी। वहीं लड़कियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 23 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। कुछ खेल जैसे नेटबॉल, तीरंदाजी, कराटे, ताईक्वांडो, तलवारबाजी, सतरंज, क्रिकेट, निशानेबाजी, तैराकी, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, स्केटिंग और साइक्लिंग की प्रतियोगिताएं सीधे जिला स्तर पर ही आयोजित की जाएंगी।
पलवल में शिक्षा विभाग ने जारी किया खेल कैलेंडर:4-5 अगस्त को खंड स्तर, 7 से 23 अगस्त तक जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं
1