पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर बघौला में एनएचएआई ने बड़ी कार्रवाई की। फ्लाईओवर निर्माण के दोनों तरफ सर्विस लेन पर बने 25 से अधिक अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से की गई। डीसी डॉ. हरीश कुमार के आदेश पर तहसीलदार प्रेम सिंह और बीडीपीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, राजस्व विभाग के अधिकारी और एनएचएआई की टीम शामिल थी। पानी सड़क जमा हो जाता था एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे अधिग्रहण की गई जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। इससे गांव का पानी सड़क पर जमा होता था। नाली से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता था। इस कारण पुल निर्माण के दौरान जाम की स्थिति बनी रहती थी। चार घंटे चली तोड़फोड़ एनएचएआई ने पहले निर्माण हटाने के नोटिस दिए थे। लेकिन ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई नहीं की। करीब चार घंटे चली तोड़फोड़ की कार्रवाई में सभी अवैध निर्माण हटा दिए गए। कार्रवाई के बाद भवन मालिकों को मलबा हटाने की चेतावनी दी गई है।
पलवल में सर्विस लेन से हटाए 25 अवैध निर्माण:फ्लाईओवर निर्माण के लिए कार्रवाई, चार घंटे चली तोड़फोड़, अधिकारी बोले-पहले नोटिस जारी किए थे
6