पलवल में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं बिकेगा मीट:आबादी से दूर 1.74 करोड़ की लागत से बनेगी मॉडर्न मीट मार्केट, परिषद चेयरमैन का फैसला

by Carbonmedia
()

पलवल जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मीट बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही है। नगर परिषद ने आबादी से दूर एक आधुनिक मीट मार्केट बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने रविवार को बताया कि वार्ड नंबर 11 में स्थित मीट मार्केट का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण जल्द शुरू किया जाएगा। इस परियोजना पर 1 करोड़ 74 लाख 67 हजार 480 रुपए खर्च होंगे। चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि जिला मुख्यालय पर स्कूल, मंदिर और मुख्य चौराहों के आसपास मीट बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक बाजार को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाना है। नई मीट मार्केट में दुकानों और प्लेटफॉर्म्स का पुनर्निर्माण किया जाएगा। बाजार का लेआउट सुव्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप में डिजाइन होगा। इसमें आधुनिक सीवरेज और जल निकासी प्रणाली भी स्थापित की जाएगी। वर्षा जल और अपशिष्ट जल के प्रभावी निष्कासन के लिए नई व्यवस्था की जाएगी। गुणवत्ता, पारदर्शिता और समय से पूरा होगा काम- चेयरमैन
स्वच्छता बनाए रखने के लिए फर्श और दीवारों पर हाइजीन टाइल्स लगाई जाएंगी। डॉ. यशपाल ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध पूर्णता परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। यह परियोजना पीएम नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत मिशन” और सीएम नायब सिंह सैनी की “स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर नीति” के अनुरूप है। इसका लक्ष्य नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं, स्वास्थ्य सुरक्षा और व्यवस्थित व्यापारिक ढांचा उपलब्ध कराना है। नवीन बिजली व्यवस्था व एलईडी लाइटिंग– बेहतर प्रकाश और ऊर्जा दक्षता हेतु। ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली– कुशल सफाई हेतु कूड़ा संग्रहण, वर्गीकरण व निपटान के इंतजाम। फॉयर सेफ्टी व नागरिक सुरक्षा उपाय– आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु मानकों के अनुरूप प्रावधान। चेयरमैन डॉ. यशपाल ने नागरिकों एवं व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा की मीट मार्केट का यह नवीनीकरण कार्य केवल निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि यह नागरिक सुविधा, स्वास्थ्य सुरक्षा और व्यवस्थित व्यापार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। थोड़ी-सी असुविधा के बदले हम एक स्थायी समाधान की ओर अग्रसर हैं। सभी से सहयोग और धैर्य की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ महीनों में नवनिर्मित मीट मार्केट परिसर को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment