पलवल जिला पुलिस ने दीघोट गांव में सीएससी सेंटर से हुई लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो किशोर शामिल हैं। 9 जुलाई को तीन नकाबपोश बदमाशों ने दीघोट गांव के सीएससी सेंटर पर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सेंटर संचालक देवेंद्र से 1.70 लाख रुपए लूटकर हसनपुर की तरफ फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर पार्क में पहुंची पुलिस सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक की टीम ने 13 जुलाई को साइबर तकनीक और मुखबिर तंत्र की मदद से तीन आरोपियों को देवीलाल पार्क के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद 15 जुलाई को एक और किशोर आरोपी को हिरासत में लिया गया। एसपी वरुण सिंगला के अनुसार आरोपी हाल ही में अपराध की दुनिया में आए थे। इन आरोपियों के खिलाफ पलवल और फरीदाबाद में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में एक दर्जन वारदात कबूली पुलिस जल्द ही इस लूट के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। एसपी अरुण सिंगला ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पलवल एवं फरीदाबाद में की गई एक दर्जन ब्लाइंड लूट वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है, जो कैंप थाना व सदर थाना में दो-दो वारदात एवं फरीदाबाद में एक लूट की वारदात के संबंध में मामले दर्ज है। वहीं कुछ ऐसे भी मामले हो सकते है, जिनमें केस दर्ज नहीं हुए और आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मुंह पर कपड़ा बांधकर करते थे वारदात आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मुंह पर कपड़ा बांधकर एवं हथियार के बल पर इन वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते और लूटे रूपए एवं वस्तु को आपस में बांट लेते थे। पुलिस लूटे हुए रुपए व वस्तु एवं प्रयुक्त हथियार एवं वाहन को बरामद करने के लिए कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान आरोपियों से उनकी गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
पलवल में सीएससी सेंटर से 1.70 लाख की लूट:पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे, दो किशोर शामिल, मास्टरमाइंड फरार
1