पलवल में सुबह से रुक-रुककर बारिश:महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार, डिपो पर जलभराव

by Carbonmedia
()

पलवल जिले में शनिवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने महिलाओं के लिए परेशानी खड़ी कर दी। हरियाणा रोडवेज की मुफ्त बस सेवा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। बारिश के कारण डिपो में पानी भर गया। महिलाओं को बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ा। इसके बावजूद उन्हें बसों के लिए दो-दो घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। घंटों तक नहीं मिली बस की सुविधा वहीं सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण महिलाएं दोपहर 12 बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाई। दोपहर में जब वे निकल, तो रास्तों में पानी भरा हुआ था। इससे उनका पूरा दिन का कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया। बडौली गांव की रहने वाली संतोष ने बताया कि वह दो छोटे बच्चों के साथ सोहना में भाई को राखी बांधने जाना चाहती थी, लेकिन एक घंटे तक इंतजार करने के बावजूद बस नहीं मिली। सरकार की योजना का नहीं मिला लाभ महिलाओं का कहना था कि सरकार मुफ्त बस सेवा जैसी घोषणाएं तो कर देती है, लेकिन व्यावहारिक रूप से इसका लाभ नहीं मिल पाता। इस बारिश ने जिला प्रशासन के इस वर्ष पानी न भरने देने के वादे को भी झुठला दिया। केवल वाहवाही लूटने में जुटी सरकार बामनीखेड़ा गांव की राजबीरी ने बताया कि वह और उसके साथ चार-पांच महिला और खड़ी हुई है, सभी को नूंह-मिंडकोला रोड पर अलग-अलग गांवों में जाना है, लेकिन पिछले डेढ़ घंटे से बस नहीं मिली, बारिश के बादल हो रहे है, वे पहुंचेंगी भी या नहीं कुछ नहीं पता। मोहना गांव की कश्मीरी व अमरपुर गांव की रोशनी व जगवती का कहना था कि बस न होने से सरकार की योजना का लाभ कैसे उठाएं। सरकार केवल वाहीवाही लूटने के लिए हर साल यह घोषणा कर अपना पल्ला झाड़ लेती है। पंपों की व्यवस्था की जा रही-डीसी डीसी डॉ. हरीश कुमार का कहना था कि लगातार बारिश होने से शहर में कई स्थानों पर पानी भर जाता है, लेकिन जैसे ही बारिश रुक जाती है, तो पानी निकल जाता है और जहां नहीं निकलता है, वहां पंपों की व्यवस्था की जा रही है। बहनों की यात्रा सुगम हो इसके लिए बसों के चक्कर बढ़ा दिए गए है, जिन रुटों पर बसों की कमी है, उसे भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। बारिश रुकने के बाद दोपहर में एक साथ महिलाएं घरों से निकलने के कारण थोड़ी बहुत दिक्कत जरूर हुई है, लेकिन उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। पलवल में कहां-कहां भरा पानी नेशनल हाईवे पर बस स्टेंड चौक, किठवाड़ी चौक, बस स्टेंड, भवन कुंड, आगरा चौक से शहर जाने वाले रोड पर, न्यू कॉलोनी रोड, पुराना सोहना चौक, अलीगढ़ रोड, पलवल-मोहना रोड पर अलावलपुर गांव में, दिल्ली गेट चौक से हुडा सेक्टर-दो होते हुए भवन कुंड जाने वाले रोड पर पानी जमा है। इसके अलावा शहर की ज्यादातर कॉलोनियां भी पानी में डूबी नजर आई। जिले में कहां कितनी बारिश हुई जिले के उपमंडल पलवल में 17 एमएम, हसनपुर में 15 एमएम, होडल में दस एमएम, बहीन में सात एमएम व हथीन में पांच एमएम बारिश दर्ज की गई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment