हरियाणा के पलवल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जियो-फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली का विरोध किया है। कर्मचारियों ने शनिवार को खेल मंत्री गौरव गौतम और कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि यह व्यवस्था अव्यवहारिक और गैर-कानूनी है। उन्होंने इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया है। दोनों नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे सीएम से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि 8 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को भी ज्ञापन सौंपा गया था। मनोबल तोड़ा जा रहा- स्वास्थ्यकर्मी
मंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन कुछ अधिकारी लगातार पत्र जारी कर रहे हैं। कर्मचारियों का तर्क है कि जब बायोमेट्रिक उपस्थिति पहले से लागू है, तो जियो-फेंसिंग की आवश्यकता नहीं है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया था। अब केवल स्वास्थ्य विभाग पर यह नियम लागू कर उनका मनोबल तोड़ा जा रहा है। कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस अवसर पर हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज के जिला प्रधान डॉ. योगेश मलिक, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला प्रधान पृथ्वी सहरावत, लैब टेक्नीशियन यूनियन से रवि कुमार गर्ग और फार्मेसी ऑफिसर यूनियन से देवेंद्र तेवतिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
पलवल में स्वास्थ्यकर्मियों ने जियो-फेंसिंग उपस्थिति का विरोध किया:खेल मंत्री गौतम और MLA तेवतिया मिले, बोले-स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से भी शिकायत की
1