पलवल जिले की सीएमओ सतिंदर वशिष्ठ ने जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नांगल जाट, उटावड़ और हथीन के स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया। हथीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था खराब मिली। सीएमओ ने सफाई कर्मचारियों को तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। ब्लड बैंक में रक्त की कमी पाई गई। इमरजेंसी में मरीजों को खून कैसे मिलेगा-CMO वहीं सीएमओ ने डॉक्टरों से पूछा कि इमरजेंसी में मरीजों को खून कैसे मिलेगा। उन्होंने रक्त की कमी को जल्द पूरा करने को कहा। हथीन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मनीष गर्ग लंबे समय से छुट्टी पर हैं। इस मामले में सीएमओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ. देवेंद्र कुमार को छायसां स्वास्थ्य केंद्र भेजने का निर्णय लिया गया। जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा विभाग सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध वसूली या ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों, डॉक्टरों या अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें कोट-उटावड़ व नांगल जाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां जो कमियां पाई गई, उन्हें जल्द दूर करने की बात कही। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना उद्देश्य सीएमओ ने कहा कि उनका उद्देश्य जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। जिले के सरकारी अस्पताल में जो भी कमियां है, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा, ताकि मरीजों को तुरंत बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग की कई नई योजनाएं धरातल पर देखने को मिलेंगी।
पलवल में स्वास्थ्य केंद्रों की सीएमओ ने की जांच:हथीन अस्पताल में मिली गंदगी, ब्लड बैंक में खून की कमी
1