पलवल के इस्लामाबाद इलाके में एक युवक पर उसके दोस्त और साथियों द्वारा किए गए हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कैंप थाना पुलिस ने आरोपी रावण उर्फ सागर को हिरासत में लिया है और उससे वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का सरिया भी बरामद किया है। घटना गुरुवार रात की है। जब गोविंदा नामक युवक ने गौरव को घूमने के बहाने घर से बुलाया। रात साढ़े बारह बजे गौरव के भाई जय किशन को सूचना मिली कि कुछ युवक उसके भाई को पीटकर बाइक से घसीट रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर जय किशन ने देखा कि उसका भाई खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था और कुछ युवक उसे बेरहमी से पीट रहे थे। भाई को जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपियों में रावण उर्फ सागर, जसवंत, दिनेश उर्फ बनिया, हसीन उर्फ मक्खी, निसार, लोकेश, गौरव, गोविंदा, तारिफ, रमेश और एक अन्य युवक शामिल थे। जय किशन को देखकर निसार भाग गया, जबकि रावण ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 10 नामजद सहित 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी रावण उर्फ सागर के विरुद्ध पलवल के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास और चोरी जैसे सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पलवल में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार:दोस्त को घूमने के बहाने बुलाया, 11 युवकों ने लोहे के सरिए से पीटा
1