पलवल जिले में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।राष्ट्रीय बजरंगदल के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीष भारद्वाज ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है। घुसपैठिए जनसंख्या पर डाल रहे प्रभाव उनके अनुसार जहां भी हिन्दुओं की संख्या कम हुई, वहां से हिन्दुओं का पलायन शुरू हो गया। उन्होंने बंगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का उदाहरण दिया। भारद्वाज ने कश्मीर, बंगाल, आसाम और केरल में हिन्दुओं की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए भारत की जनसंख्या पर प्रभाव डाल रहे हैं और अपराध कर रहे हैं। प्रदर्शन में ये रहे शामिल राष्ट्रीय बजरंगदल के विभाग अध्यक्ष संजय शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या को देश की सभी समस्याओं और बेरोजगारी की जड़ बताया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष सुरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष सतीश कौशिक, राष्ट्रीय बजरंगदल के नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह सहित दोनों संगठनों के कई कार्यकर्ता और जिला कोर्ट के वकील मौजूद थे।
पलवल में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन:जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, पीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
1