हरियाणा के पलवल में पोस्टमार्टम के बाद सड़क हादसे में मारे गए मेरठ के दो व्यापारियों के शव आपस मे बदल गए। परिजनों ने घर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद दोनों मृतकों के परिजनों ने आपस में संपर्क कर एंबुलेंस की मदद से शवों की अदला-बदली कर उनका अंतिम संस्कार किया। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब मामले की जांच को लेकर बोर्ड बनाया गया है। क्या है पूरा मामला 28 जुलाई को मेरठ के स्वामीपाडा बुढ़ाना गेट निवासी अभिनव अग्रवाल और शास्त्रीनगर सेक्टर छह निवासी अमित अग्रवाल वैगनआर कार में सवार होकर मथुरा जा रहे थे। दोनों आपस में दोस्त थे और पूजा की सामग्री लेने के लिए मथुरा जा रहे थें। दोनों मेरठ में पूजा की सामग्री की दुकान चला रहे थे। केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे पर छज्जूनगर टोल प्लाजा के निकट उनकी कार एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी कार के आगे एक ट्राला चल रहा था । जिसके चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दी है और मृतकों की कार ट्राले में घुस गई। जिसमें दोनों की मौत हो गई। स्पीड ज्यादा होने से परखच्चे उड़े चांदहट थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थी। जिस कारण कार चालक को संभलने का मौका नही मिल पाया। स्पीड में होने के कारण कार ट्राले में अंदर तक घुस गई। जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रात 10 बजे हुए पोस्टमार्टम पुलिस के द्वारा जानकारी देने के बाद मृतकों को परिजन पलवल अस्पताल पहुंचे। जहां पर रात के करीब 10 बजे दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर काम लापहरवाही बरतने के आरोप लगाए । पोस्टमार्टम के बाद बदले टैग पलवल सिविल अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को उनके शव सौंप दिए गए। जिसके बाद रात को 11 बजे के करीब दोनों मृतकों के परिजन अलग-अलग एंबुलेंस में लेकर मेरठ के लिए रवाना हो गए। 29 जुलाई मंगलवार की सुबह जब मृतक अभिनव के दोस्त ने अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन की इच्छा व्यक्त करते हुए मुंह से कपड़ा हटाया तो पता चला कि यह अमित का शव था। जिसके बाद सभी हैरान रह गए। फिर अभिनव के परिजनों ने फोन कर अमित के परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दोनों परिवारों ने एंबुलेंस की मदद से शवों की अदला बदली की और अंतिम संस्कार किया। परिजनों का आरोप है कि पहचान के लिए बॉडी पर जो पहचान टैग लगाया था वह गलत था। जिसके कारण शवों की अदला बदली हुई। दोनों के पिता ने किया अंतिम संस्कार मृतक अमित अग्रवाल का अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर और अभिनव अग्रवाल का सूरजकुंड श्मशान घाट पर किया गया। 74 वर्षीय जितेंद्र अग्रवाल ने अपने बेटे अभिनव और 65 वर्षीय अमरनाथ ने विलाप करते हुए अपने बेटे अमित अग्रवाल को मुखाग्नि दी जांच के लिए बोर्ड गठित जिला नागरिक अस्पताल के RMO डॉ रवि सहरावत का कहना है कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दिखाकर शव दिए गए थे। जांच के बाद जो सामने आएगा उसकी के अनुसार कार्रवाही की जाएगी।
पलवल में हैल्थ विभाग की बड़ी लापरवाही:पोस्टमार्टम के बाद आपस में शव बदले, अंतिम दर्शन के समय हुआ खुलासा
2