पलवल जिले के होली चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेरिट होल्डर स्टूडेंट के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 89 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। स्टूडेंट की मेहनत, टीचरों की लगन का परिणाम स्कूल के चेयरमैन रवीदत्त शर्मा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने इसका श्रेय स्टूडेंट की मेहनत, टीचरों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। सेवानिवृत प्राचार्य केपी सिंह ने वरिष्ठ अतिथि के रूप में स्टूडेंट को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या ने किया धन्यवाद कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। स्कूल के प्रेसिडेंट सौरभ शर्मा ने बताया कि मेधावी स्टूडेंट को उनकी उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या सुनीता रानी और उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
पलवल में 10वीं-12वीं के 89 स्टूडेंट को किया सम्मानित:जिला शिक्षा अधिकारी रहे शामिल, होली चिल्ड्रन स्कूल में कार्यक्रम
8