पलवल जिले में सीआईए की टीम ने मथुरा के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नंदगांव के दीपक और ताराचंद के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने नाकाबंदी कर रोकी कार जानकारी के अनुसार चार जुलाई को मुंडकटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 पर सीआईए टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली। सेवली गांव के पास एक स्विफ्ट कार में संदिग्ध सामान की जानकारी थी। टीम ने मौके पर कार्रवाई की। कार से 21 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत बाजार में 6 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। नेटवर्क की तलाश में जुटी टीम शुरुआत में गाजीपुर गांव के सुनील कुमार और कालिचरण को पकड़ा गया था। जांच में उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने असली आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले में मुंडकटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सीआईए की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
पलवल में 21 किलो गांजे समेत 2 तस्कर गिरफ्तार:दोनों मथुरा के रहने वाले, कार में ले जा रहे थे नशीला पदार्थ
5