पलवल में HTET परीक्षा की तैयारी:30-31 जुलाई को 27 केंद्रों पर पेपर, फ्लाइंग और डयूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

by Carbonmedia
()

पलवल जिला प्रशासन सीईटी परीक्षा का सफल आयोजन करने के बाद अब हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर होगी। सोमवार को डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सजग और सतर्क रहने के निर्देश उन्होंने परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी को सजग और सतर्क रहने का निर्देश दिया। डीसी ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन किसी प्रकार की परेशानी न हो। दोपहर में लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा एचटेट परीक्षा-2025 के तहत 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-3 पीजीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-1 पीआरटी के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है। हरियाणा टीचर पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। फ्लाइंग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त डीसी ने प्राचार्य महेश कुमार, प्राचार्य शिव कुमार गर्ग व लेक्चरर हिमांशु शर्मा की फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। डीसी की ओर से जनस्वास्थ्य विभाग के एसई अजय तनेजा, डीएचबीवीएन के एसई रंजन राव, डीईटीसी (एक्साइज) पलवल विजय कौशिक, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपेंद्र राज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। एडीसी नोडल अधिकारी नियुक्त एक्सईएन पंचायती राज हरेंद्र सिंह और एक्सईएन एचएसवीपी पलवल मनोज कुमार को रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में रखा गया है। जबकि एडीसी को एचटेट का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है व एचटेट परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट लाना जरूरी बैठक में डीसी ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पहचान प्रक्रिया को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की सेंटर कॉपी और कैंडिडेट कॉपी दोनों का कलर प्रिंट आउट अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना अनिवार्य इसके अलावा अभ्यर्थी को अपने साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) की मूल प्रति लाना जरूरी है। पहचान की पुष्टि के लिए हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो भी मांगी जा सकती है। अगर बोर्ड की ओर से कोई अतिरिक्त निर्देश या सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जारी किया गया है, तो उसे भी साथ लाना जरूरी होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। बैठक में ये अधिकारी मौजूद बैठक में एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम हथीन गुरमीत, नगराधीश अप्रतिम सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment